14 Sep 2025
Photo: Instagram/@elvish_yadav
पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव आज यानी 14 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें विश कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
इस बीच उनकी करीबी दोस्त जन्नत जुबैर ने भी उन्हें बर्थडे पर विश किया है. इसके बाद एक बार फिर से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों ने हवा पकड़ ली है.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
दरअसल एल्विश यादव ने जन्मदिन के मौके पर अपनी फैमिली के साथ भी फोटो पोस्ट की. एक में वो अपनी मां और दूसरे में केक के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
चाहने वालों के बर्थडे विश के बीच सबसे ज्यादा बात जन्नत जुबैर की हुई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एल्विश को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे.'
Photo: Instagram/@jannatzubair29
इस फोटो की खास बात ये रही कि जन्नत ने उनके साथ ली गई सेल्फी को क्रॉप कर इसे शेयर किया. इस पर यूट्यबूर का रिएक्शन भी आया है.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
एल्विश ने इस स्टोरी रिपोस्ट करते हुए जन्नत को हाथ मिलाने वाला इमोजी लगाया. जिसके बाद दोनों की अफेयर की खबरें और जोर पकड़ने लगी.
Photo: Instagram/@elvish_yadav
बता दें कि हाल ही में एल्विश और जन्नत ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें दोनों को साथ देखा गया, साथ ही एल्विश ने कैप्शन में लिखा, 'तेरे दिल पे हक मेरा है.'
Photo: Instagram/@elvish_yadav