21 DEC 2025
Photo; Instagram @elliavrram
एली अवराम इन दिनों स्पिरिचुअलिटी की ओर मुड़ गई हैं. वो खुद को कृष्ण भक्त बताती हैं. एक्ट्रेस इस्कॉन मंदिर में घंटो बैठकर पूजा करती हैं.
Photo; Instagram @elliavrram
एली इसे आम मंदिर दर्शन नहीं, बल्कि एक गहरा और निजी भावनात्मक कारण बताती हैं. वो कहती हैं कि उनके अंकल ने उनका नाम कृष्णा रखा है.
Photo; Instagram @elliavrram
IANS से एली ने कहा कि- मैं कृष्ण कॉन्शसनेस में बहुत विश्वास करती हूं. भगवान कृष्ण से मेरा बहुत सुंदर कनेक्शन है.
Photo; Instagram @elliavrram
जब से मैं भारत आई हूं, तब से मैं इन चीजों को सीख रही हूं. मेरे अंकल ने मुझे कृष्ण नाम दिया और वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई.
Photo; Instagram @elliavrram
एली ने बताया कि उनको मंदिर में बैठकर काफी देर तक शांत माहौल में भक्ति और ऊर्जा को महसूस करना अच्छा लगता है.
Photo; Instagram @elliavrram
वो अकसर इस्कॉन मंदिर जाती हैं, जो किसी पब्लिक अपीयरेंस से ज्यादा, एक निजी और आत्मिक ठहराव जैसा होता है. वहां वो अपने बिजी प्रोफेशनल जीवन से थोड़ा ठहराव लेती हैं.
Photo; Instagram @elliavrram
स्वीडीश मूल की एली 35 साल की हैं. उन्होंने 2013 में मिक्की वायरस से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. तबसे वो यहीं बस गईं.
Photo; Instagram @elliavrram