20 की दिखने का प्रेशर, तनाव में रहती हैं हीरोइनें! एक्ट्रेस ने बताया शोबिज का सच, बोली- बेकार है...

31 AUG 2025

Photo: Instagram @elliavrram

एली अवराम 35 साल की हैं, वो बताती हैं कि एक्ट्रेसेस पर यंग दिखने का कितना प्रेशर होता है. जबकि उम्र का बढ़ना बेहद नॉर्मल है. इसे छुपाने के लिए उन्हें कई अन-नेचुरल चीजों का सहारा लेना पड़ता है.

एली का छलका दर्द

Photo: Instagram @elliavrram

एली ने बताया कि एक्ट्रेसेस से अक्सर गैरवाजिब उम्मीदें की जाती हैं और इससे हमें जूझना भी पड़ता है. वो बोलीं- यह बहुत आसान है कि हम इस सोच में फंस जाएं कि मुझे हमेशा 20 साल की दिखना चाहिए. 

Photo: Instagram @elliavrram

यह बिल्कुल बेकार है. हमें इसमें बदलाव करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर के लिए बहुत जहरीला और नुकसानदायक है. मैं खुद को स्वस्थ रखने के तरीके सीखने की कोशिश कर रही हूं. 

Photo: Instagram @elliavrram

एली ने कहा कि ऐसे कई नेचुरल तरीके हैं, और खाने-पीने में भी कई चीजें हैं, जिनसे असल बदलाव आ सकता है.

Photo: Instagram @elliavrram

एली ने अपनी डेब्यू फिल्म के बाद वजन बढ़ने और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी बात की और कहा- मेरी पहली फिल्म मिकी वायरस के बाद मेरा वजन 8 किलो बढ़ गया था. 

Photo: Instagram @elliavrram

मैं बहुत तनाव में थी, दिन में दो बार जिम जाने लगी. पहले अगर पिज्जा या चॉकलेट खाती थी तो अगले दिन शरीर पर फर्क दिख जाता था, लेकिन जब मैंने योग शुरू किया तो मन शांत हो गया और ध्यान लगाने से स्ट्रेस कम हुआ.

Photo: Instagram @elliavrram

अब अगर मैं पिज्जा, बर्गर, चॉकलेट खा लूं तो कुछ फर्क नहीं पड़ता. मैं सच में यही मानती हूं, क्योंकि अब मुझे इस बात का तनाव नहीं रहता. 

Photo: Instagram @elliavrram

मेरे दोस्त कहते हैं कि ‘मैं नहीं खा सकती, योग नहीं कर सकती.’ और कहते रहते हैं कि ‘हम कितनी कैलोरी ले रहे हैं.’ मैं कहती हूं कि जब तक यही सोचते रहोगे, फर्क पड़ेगा. 

Photo: Instagram @elliavrram

एली आगे बोलीं- मैंने सोचना छोड़ दिया. और असल में अब कुछ फर्क नहीं पड़ता, वजन पर कोई असर नहीं आता.

Photo: Instagram @elliavrram