14 OCT 2025
Photo: Instagram @elliavrram
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस एली अवराम की जुलाई में करोड़पति यूट्यूबर आशीष चंचलानी संग रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग चर्चा होने लगी थी.
Photo: Instagram @elliavrram
हालांकि, बाद में आशीष ने रिवील किया था कि एली और उनकी रोमांटिक फोटोज सिर्फ उनके गाने को प्रमोट करने के लिए शेयर की गई थीं.
Video: Instagram @elliavrram
मगर आशीष संग रोमांटिक फोटोज वायरल होने के बाद एली को जमकर ट्रोल किया गया था. ट्रोल्स ने उनके बॉडी काउंट पर भी कमेंट किया था.
Photo: Instagram @elliavrram
अब महीनों बाद एली ने हेटर्स को जवाब दिया है. टाइम्स नाऊ संग बातचीत में एली बोलीं- मुझे बॉडी काउंट का मतलब भी नहीं पता था. इस बारे में मुझे मेरी जेन-जी फ्रेंड ने बताया था.
Photo: Instagram @elliavrram
ट्रोल्स को लताड़ते हुए एली बोलीं- हमेशा महिलाओं को ही शैतान के रूप में दिखाया जाता है. आदमियों को कोई कुछ नहीं कहता. सिर्फ महिलाएं ही राक्षस कही जाती हैं.
Photo: Instagram @elliavrram
एली ने कहा कि जिंदगी से परेशान और फ्रस्टेटेड लोग ही महिलाओं के बारे में ऐसे कमेंट्स करते हैं. ऐसे लोगों के लिए सिर्फ प्रार्थना की जा सकती है कि वो ज्यादा मैच्योर और समझदार बनें.
Photo: Instagram @elliavrram
'इस बात को समझ सकें कि महिलाओं और इंसानों की किस तरह इज्जत करनी चाहिए.'
Photo: Instagram @elliavrram