28 Sep 2025
Photo: Instagram/@ektarkapoor
टीवी और बॉलीवुड की फेमस प्रोड्यूसर और कंटेंट क्वीन एकता कपूर घर-घर में फेमस हैं. उनके शो को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है.
Photo: ITG
हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके जानकारी शेयर की है, जो उनके सीरियल से जुड़ी हुई तो नहीं है, लेकिन फैंस को खुश जरूर कर दिया है.
Photo: ITG
अब ये तो आप जानते ही हैं कि कोरियन ड्रामा को लेकर देश-दुनिया में काफी क्रेज देखने को मिलता है. जिसके लाखों-करोड़ों फैन है.
Photo: Instagram/@ektarkapoor
इस बीच एकता कपूर ने भी एक ऐसा अनाउंसमेंट किया है. जिससे कोरियन ड्रामा देखने वाले फैंस भी काफी खुश हो जाएंगे.
Photo: Instagram/@ektarkapoor
दरअसल एकता ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर अनाउंसमेंट किया है कि वो कोरियन ड्रामा में नजर आने वाली हैं.
Photo: Instagram/@ektarkapoor
एकता कपूर ने कहा, 'दोस्तों, आपको याद है मैं K-ड्रामा की OG क्रिएटर हूं और मैं एक लाइफ अपडेट देने जा रही हूं, मैं कोरियन ड्रामा में नजर आने वाली हूं'
Photo: Instagram/@ektarkapoor
एकता कपूर ने अपनी इस स्टोरी के साथ लिखा, '29 सितंबर को 1 बजे सरप्राइज मिलेगा'. ये वीडियो अब काफी वायरल है.
Photo: Instagram/@ektarkapoor
हालांकि अब सभी को 29 सितंबर का इंतजार है. लोग जानना चाहते हैं कि क्या सच में एकता कोरियन ड्रामा में नजर आने वाली हैं.
Photo: ITG