26 Sept 2025
Photo: Instagram/@jeetendra_kapoor
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एकता कपूर ने मॉडरेटर प्रीति चौधरी संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पिता जितेंद्र के रियल एस्टेट बिजनेस के बारे में भी बताया.
Photo: ITG
एकता से पूछा गया कि मुंबई का आधा रियल एस्टेट जितेंद्र के हाथों में हैं. इसपर एकता ने कहा, 'ऐसा नहीं है. बस मेरे पिता ने इस बिजनेस में अच्छी प्रोग्रेस की है.'
Photo: Instagram/@jeetendra_kapoor
उन्होंने कहा, 'उन्होंने 65 की उम्र में इसकी शुरुआत की थी. अब वो 83 साल के हैं. उन्होंने जमीन के एक छोटे टुकड़े से शुरुआत की थी. फिर वो आगे बढ़ते गए. वो इससे बहुत संतुष्ट हैं. उन्हें इससे प्यार है.'
Photo: ITG
'उनका बिजनेस बहुत बड़ा नहीं है. वो मुंबई के बड़े बिल्डर्स में से एक नहीं हैं. लेकिन जो भी छोटा-मोटा उनके पास है उससे उन्हें अपनी जवानी वापस मिली है. तो मुझे लगता है कि ये बढ़िया है.'
Photo: ITG
'मुझे उनके बिजनेस पर अपने बिजनेस से ज्यादा गर्व है. इससे मैंने सीखा है कि कैसे आप रीइनवेंट कर सकते हैं. पहले वाले प्रोफेशन में नहीं बल्कि किसी अलग चीज में. मेरे पिता ने यही किया है.'
Photo: ITG
एकता कपूर ने पिता को लेकर प्यार जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता घर के सबसे शांत इंसान हैं. वो उन्हें सीख देते हैं, जो बाद में एकता को समझ आता की सही बात है.
Photo: Instagram/@jeetendra_kapoor
एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि तुषार उनसे बेहतर पेरेंट हैं. वो बिल्कुल वैसे पिता हैं जैसा लोग महिलाओं से मां होने की उम्मीद करते हैं.
Photo: Instagram/@jeetendra_kapoor