26 Sept 2025
Photo: ITG
टेलीविजन की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी हेल्थ के बारे में बात की है. एकता ने अपने वजन के बारे में बात की. साथ ही बताया कि वो बीमारियों से भी जूझ रही हैं.
Photo: ITG
एकता ने कुछ वक्त पहले मोटापे और वेट लॉस को लेकर वीडियो शेयर की थी, जिसे देखकर माना गया कि वो एक्टर राम कपूर पर अचानक पतले होने के लिए तंज कस रही हैं. हालांकि इस आरोप को उन्होंने खारिज कर दिया.
Photo: ITG
एकता ने कहा कि उस वीडियो का राम कपूर से कोई लेना-देना नहीं था. वो एक महिला होने के नाते मोटापे से जूझने पर बात कर रही थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो खुद वजन घटाने की कोशिश कर चुकी हैं.
Photo: ITG
एकता कपूर ने कहा, 'मैंने अपने जन्मदिन से पहले 60 दिन की एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट की थी. मैंने 6-7 किलो वजन घटाया. लेकिन फिर मैं अटक गई और मेरा वजन घटना बंद हो गया.'
Photo: Instagram/@ektarkapoor
'शायद मैंने उसमें कुछ चीटिंग ज्यादा कर ली थी या फिर कोई और इश्यू था, मुझे नहीं पता. लेकिन हमारे वजन का काफी इश्यू इंफ्लेमेशन (अंदरूनी सूजन) से आता है. ये सच्चाई है.'
Photo: Instagram/@ektarkapoor
एकता ने आगे कहा कि वो खुद ओजेमपिक ट्राई करने का सोच रही हैं. वो वजन घटाना चाहती हैं. उन्हें बढ़े वजन के चलते काफी दिक्कत होती है. उन्हें जॉइंट पेन रहता है.
Photo: Instagram/@ektarkapoor
एकता ने बताया कि उन्हें IBS की शिकायत भी है. ऐसे में उन्हें चीजों को ठीक से समझकर ही आगे बढ़ना होता है. वो नेचुरल GLP दवाइयां ले रही हैं, जिनसे उन्हें फायदा हो रहा है.
Photo: Instagram/@ektarkapoor