26 Sep 2025
Photo: India Today, Instagram @iamramkapoor
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया था जिसमें वो वेट लॉस और ओजेम्पिक जैसी दवाओं के बारे में बोल रही थीं.
Photo: India Today
एकता ने इस दौरान कहा था कि उनका वजन बढ़ रहा है. क्या इसके लिए उन्हें अलग-अलग डाइट अपनानी चाहिए या ओजेम्पिक लेना चाहिए. या वो सबकुछ छोड़ दें क्योंकि वो ऐसी ही बहुत अच्छी लगती हैं.
Video: Instagram @ektakapoor
उनके इस वीडियो को देखकर कई लोगों को लगा कि एकता ने राम कपूर के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन का मजाक उड़ाया है. अब प्रोड्यूसर ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.
Photo: Instagramv @iamramkapoor
इंडिया टुडे कॉन्कलेव में एकता ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, 'मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि इस वीडियो के ठीक एक हफ्ते बाद मेरे शो बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो रिलीज हुआ था.'
Photo: India Today
'जिसमें खुद दर्शाया गया कि एक लड़की अपने से थोड़े छोटे साइज के कपड़े पहनने की कोशिश कर रही है, जबकि वो खुद बड़े साइज की है. फिर वही बॉडी शेमिंग, खुद पर डाउट करना. इसे बिल्कुल अलग नजरिए से देखा गया.'
Photo: Instagram @ektakapoor
'इसके तुरंत बाद मैंने जो अगला वीडियो डाला, वो इस बारे में था कि हमें, महिलाओं के तौर पर, खुद को कैसे स्वीकार करना शुरू करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि राम कपूर, जो ना तो औरत हैं, ना ही अभी टेलीविजन पर हैं.'
Video: Instagram @ektakapoor
'ना ही वजन की किसी समस्या से जूझ रहे हैं. वो इस पिक्चर में कैसे आ गए. मैंने सोचा आप ठीक हैं? ये ऐसा है जैसे मैं अपने बालों के बारे में बात कर रहा हूं और कोई कहीं और कहता है ओह, आपने मुझे गंजा कहा. मैं ऐसा क्यों करूंगा?'
Photo: Instagramv @iamramkapoor
एकता के इस वीडियो के बाद राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने भी वीडियो जारी करके एकता पर तंज कसा था. उन्होंने एकता की नकल करते हुए वीडियो डाला जिसे सभी ने पसंद किया था.
Photo: Instagramv @iamramkapoor
बता दें कि राम कपूर के अचानक वेट लॉस पर काफी चर्चा हो चुकी है. कई लोगों का कहना है कि एक्टर ने ओजेम्पिक दवाओं का इस्तेमाल किया है. लेकिन राम ने इन सभी खबरों को खुद झुठलाया है.
Photo: Instagramv @iamramkapoor