15 OCT 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
टीवी शो पति पत्नी और पंगा का दिवाली स्पेशल एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में एकता कपूर गेस्ट बनकर आएंगी.
Photo: Screengrab
एकता अपने पर्सनल ज्योतिष और स्प्रिरिचुअल गुरु हर्षवर्धन शुक्ला को शो में लेकर आएंगी. जो कि सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़े खुलासे करेंगे.
Photo: Screengrab
उन्होंने ईशा को जल्दी शादी ना करने की सलाह दी. एक्ट्रेस से कहा- जिस इंसान का शनि बैठता है. उसे शादी जल्दी नहीं करनी चाहिए.
Photo: Instagram @colorstv
अगर 10 साल के पहले शादी कर ली तो लिख लो मेरी बात, रिश्ते का समझो टाटा-बाय बाय होगा. ये सुनक ईशा मालवीय चौंक जाती हैं.
Photo: Screengrab
ज्योतिष हर्षवर्धन ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को लेकर बड़ा खुलासा किया. उनकी जोड़ी टूटने का हिंट दे दिया.
Photo: Screengrab
ज्योतिष ने कहा- रुबीना जी जिस दिन दिल का तार टूटा. उस दिन अभिनव के दिल का तार कहीं और जुड़ जाएगा.
Photo: Screengrab
ये सुनकर रुबीना के होश उड़ जाते हैं. वो पति अभिनव को घूरकर देखती हैं. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स की हंसी छूटती है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
शो में एकता कपूर के आने से एंटरटेनमेंट का लेवल हाई होने वाला है. वहीं अटकलें हैं पति पत्नी और पंगा अगले महीने बंद होने वाला है.
Photo: Screengrab