20 Dec 2025
Photo: Instagram @eishasingh
'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स रह चुके ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कपल फोटोज से सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
Photo: Instagram @eishasingh
शो में दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी. फैंस कयास लगा रहे थे कि ईशा और अविनाश एक-दूसरे को पसंद करते हैं. लेकिन दोनों ने ही अपने लिंक-अप की खबरों को खारिज किया.
Photo: Instagram @eishasingh
पिछले दिनों ईशा और अविनाश के लिए कहा जा रहा था कि दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई थी, ये कोई नहीं जानता था. लेकिन अब इन सभी खबरों पर ईशा की मां का रिएक्शन सामने आया है.
Photo: Instagram @eishasingh
ईशा सिंह की मां रेखा सिंह ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपनी बेटी और अविनाश की सगाई की खबरों को झूठा बताया और कहा कि जो भी उनका नाम लेकर सुर्खियां बटोर रहा है, वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.
Photo: Instagram @eishasingh
ईशा की मां ने कहा, 'जब जाने पहचाने लोग ये सब लिखते हैं, तो आपको बहुत धक्का लगता है कि ये क्या हो रहा है. मेरा नाम बोलने से पहले आप मुझसे तो पूछो.'
Photo: Instagram @eishasingh
'मैं परेशान नहीं होती. मैं देखती हूं लोग कुछ भी लिख रहे होते हैं, मैं इग्नोर कर देती हूं. लोग 50 चीजें अच्छी, तो 50 गलत चीजें लिख रहे हैं, तो हम अच्छाई पर फोकस करते हैं.'
Photo: Instagram @eishasingh
'अगर आप मेरा नाम ले रहे हो, तो मैंने ईशा की लीगल टीम से बात की है और मैं लीगल एक्शन लेने जा रही हूं.' बता दें कि इन दिनों ईशा सिंह कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @eishasingh