TV हैंडसम हंक को डेट कर रही एक्ट्रेस, गुपचुप की सगाई? बोली- परिवार...

25 Dec 2025

PHOTO: Instagram @eishasingh

ईशा सिंह, एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 की सेकेंड लीड एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो नागिन 7 को प्रमोट करने में बिजी चल रही हैं.

ईशा-अविनाश की हुई सगाई? 

PHOTO: Instagram @eishasingh

कुछ दिन पहले ईशा को लेकर खबर आई कि उन्होंने अविनाश मिश्रा से सगाई कर ली है. नागिन 7 शुरू होने से पहले एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

PHOTO: Instagram @eishasingh

इंगेजमेंट की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए ईशा ने कहा कि मुझे रिंग तो नहीं दिख रही है. अफवाहें उड़ने के लिए होती हैं, खूब उड़ो.

PHOTO: Instagram @eishasingh

ईशा कहती हैं कि जो बातें करनी हैं करों, लेकिन मेरी फैमिली को इससे दूर रखो. खबर में एक स्टेटमेंट था कि मेरी मां ने कंफर्म किया है. आप दिखा दो मेरी मां ने कहां कंफर्म किया है.

PHOTO: Instagram @eishasingh

आगे उन्होंने कहा कि जो भी है. मेरी जब भी सगाई होगी मैं आप लोगों के सामने आऊंगी.

PHOTO: Instagram @eishasingh

लेकिन प्लीज ये मत कहो कि मेरी मां ने कंफर्म कर दिया है. क्योंकि ये बहुत बड़ी चीज होती है.

PHOTO: Instagram @eishasingh

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती बिग बॉस 16 में हुई थी. दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि रोमांस की चर्चा होने लगी. पर इन्होंने हमेशा रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया. 

PHOTO: Instagram @eishasingh