गुजारे के लिए एक्टर ने धोए बर्तन, पैसों की तंगी में बीते 6 महीने, छलका दर्द

5 Nov 2025

Photo: Instagram @eijazkhan

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर एजाज खान सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एजाज ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में बहुत मुश्किलें देखी हैं. 

एजाज का छलका दर्द

Photo: Instagram @eijazkhan

एजाज ने SCREEN संग बातचीत में कहा कि 'तनु वेड्स मनु' के बाद मैं गायब हो गया. मुझे पर्सनल लाइफ में काफी बड़ा चैलेंज देखने को मिला. 

Photo: Instagram @eijazkhan

मुझे अपना फोन बंद करना पड़ा और 6 महीने के लिए अंडरग्राउंड होना पड़ा. कुछ चीजें हुई थीं मेरे साथ. JuzzBatt संग बातचीत में एजाज ने कहा कि कुछ चीजें मेरे परिवार तक भी आईं. 

Photo: Instagram @eijazkhan

मुझे 2 महीने के लिए मुंबई छोड़ना पड़ा. कई बार हम दूसरों को खुश करने के लिए वैलीडेशन चाहते हैं. मैं दूसरों को मना नहीं कर सकता और ऐसे में चीजें मेरे हाथ से चली जाती हैं. 

Photo: Instagram @eijazkhan

मेरे लिए वो काफी मुश्किल दौर रहा. मैंने बर्तन धोकर गुजारा किया और पैसे कमाए. तब जाकर मैं खाना खा पाता था. मुझे लगा नहीं था कि मैं उस चीज से बाहर आ सकूंगा. 

Photo: Instagram @eijazkhan

पर्सनल चैलेंज के बाद एजाज ने इससे सीख ली. प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वो काफी अकाउंटेबल बने. पर जो कुछ भी हुआ उसका असर एजाज पर हुआ.

Photo: Instagram @eijazkhan

बता दें कि एजाज का आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में देखा गया था. इनके काम की काफी सराहना हुई थी. 

Photo: Instagram @eijazkhan