29 DEC 2025
Photo: Instagram @ishidutta
एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी टाउन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram @ishidutta
इशिता दत्ता इस साल जून में दूसरी बार मां बनी थीं. उन्होंने बेटी वेदा को जन्म दिया था. अब करीब 6 महीने बाद कपल ने अपनी बेटी की अन्नप्राशन सेरेमनी की.
Photo: Instagram @ishidutta
बेटी के अन्नप्राशन सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. दोनों पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों से हर रस्म पूरी करते हुए दिखाई दिए.
Photo: Instagram @ishidutta
अन्नप्राशन के फंक्शन में इशिता ने अपनी 6 महीने की बेटी को ट्रेडिशनल बंगाली अटायर में तैयार किया. वेदा काफी क्यूट लग रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.
Photo: Instagram @ishidutta
अन्नप्राशन के बाद इशिता और वत्सल ने अपनी लाडली का केक भी काटा. केक खासतौर पर अन्नप्राशन की थीम पर बनाया गया है. केक पर एक डॉल बैठी है, जिसके आगे खाने की थाली रखी है.
Photo: Instagram @ishidutta
इशिता और वत्सल ने परिवार संग मिलकर लाडकी के अन्नप्राशन का जश्न मनाया. दोनों इस खास मौके पर बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा- वेदा ने पहली बार चावल टेस्ट करे. बंगाली अन्नप्राशन.
Photo: Instagram @ishidutta
बता दें कि लाडली के अन्नप्राशन में इशिता और वत्सल खुद भी ट्रेडिशनल अटायर में दिखाई दिए. बनारसी साड़ी में इशिता कमाल लगीं, जबकि कुर्ते में वत्सल भी छा गए.
Photo: Instagram @ishidutta