10 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दृश्यम 2 डायरेक्टर की दुल्हन बनी ये एक्ट्रेस, लाल जोड़े लगीं खूबसूरत
कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल के साथ फिल्म खुदाहाफिज में नजर आईं एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने शादी कर ली है.
खुदाहाफिज एक्ट्रेस ने की शादी
शिवालिका ने डायरेक्टर अभिषेक पाठक संग शादी की है. ये शादी 9 फरवरी को गोवा में हुई.
लाल जोड़े में सजी शिवालिका शादी की तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अभिषेक भी शेरवानी में डैपर नजर आए.
कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस और सेलेब्स ने दोनों को बधाइयां मिल रही हैं.
अभिषेक पाठक ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को बनाया था. इसके अलावा वो उजड़ा चमन और आकाश वाणी जैसी फिल्में बना चुके हैं.
शिवालिका और अभिषेक काफी समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. गोवा में दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी में ब्याह रचाया है.
शिवालिका ओबेरॉय ने फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्हें पहचान विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'खुदाहाफिज' करने के बाद मिली.
अब शिवालिका और अभिषेक ने अपनी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत की है.
ये भी देखें
दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के सपोर्ट में गोविंदा की पत्नी, विवाद पर बोलीं- अपने बच्चों...
1 साल का हुआ नन्हा लाडला, एक्ट्रेस ने धूमधाम से मनाया जश्न, बोली- मेरी दुनिया...
'धुरंधर' की सक्सेस से मालामाल हुए अक्षय खन्ना, अलीबाग में खरीदा बंगला? को-स्टार ने बताया
'धुरंधर' की एक्ट्रेस के पास निकला 'खजाना', दिखाई झलक, बोली- ये सबसे महंगी, लेकिन...