रणवीर सिंह ने पकड़ा जूनियर ट्रंप की गर्लफ्रेंड का हाथ, 'झुमका' गाने पर किया डांस

22 NOV 2025

PHOTO: Screengrab 

उदयपुर में अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मांटेना की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 21 नवंबर को संगीत सेरेमनी आयोजित की गई.

इंडिया में जूनियर ट्रंप की गर्लफ्रेंड

PHOTO: Screengrab 

संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सेनन और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. शाही शादी में जूनियर ट्रंप अपनी गर्लफ्रेंड संग पहुंचे.

PHOTO: Screengrab 

सोशल मीडिया पर वेडिंग फंक्शन के वीडियोज छाए हुए हैं. एक वीडियो में रणवीर सिंह, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन संग अपने गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

रणवीर ने जूनियर ट्रंप की गर्लफ्रंड को हिंदी गानों पर डांस करने के लिए मजबूर कर दिया. शाही शादी में बेटिना, आलिया भट्ट के सॉन्ग झुमका गिरा रे पर नाचतीं दिखाई दीं.  

Video: Social Media 

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना स्टेज पर डांस कर रहे थे. तभी रणवीर मजेदार अंंदाज में वहां आए.

PHOTO: Screengrab 

रणवीर ने कपल को अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने व्हाट झुमका? पर डांस करने के लिए कहा. बेटिना, रणवीर को ना नहीं कह सकीं और उनके साथ डांस करने लगीं.

PHOTO: Screengrab 

गोल्डन कलर के लहंगे में बेटिना बेहद खूबसूरत लगीं. रणवीर काले सूट में स्मार्ट नजर आए. बेटिना ने जिस तरह रणवीर के कहने पर हिंदी गाने पर डांस किया, वो चीज हिंदुस्तानियों का दिल जीत ले गई.

PHOTO: Screengrab 

रणवीर ने मेहमानों के लिए अपनी फिल्म गली बॉय का गाना "अपना टाइम आएगा" गाकर माहौल बना दिया. उन्होंने मेहमानों को अपनी फिल्म सिंबा के गाने "आंख मारे" पर भी नचाया. 

PHOTO: Screengrab 

उदयपुर की इस रॉयल शादी में देश-विदेश के अरबपति और वीआईपी मेहमान पहुंचे थे. 

Video: Social Media