30 SEP 2025
Photo: Instagram/@dollysingh
इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं डॉली सिंह ने हाल ही में भूमि पेडनेकर के साथ 'थैंक यू फॉर कमिंग' के बाद काम न मिलने की बात बताई. इसके साथ ही उन्होंने बॉडी शेमिंग पर भी बात की.
Photo: Instagram/@dollysingh
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्ट्रेस डॉली ने बताया, 'कोई भी आपको सीधे तौर पर यह नहीं बताता कि आपका शरीर, स्किन या रूप-रंग के कारण आपको मना किया जा रहा है. लेकिन ऐसा हो सकता है.'
Photo: Instagram/@dollysingh
'कभी-कभी डायरेक्टर और राइटर के मन में किसी रोल के लिए कोई खास लुक होता है, और आप उसमें फिट नहीं बैठते तो आपका चयन ही नहीं होता है.'
Photo: Instagram/@dollysingh
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब जाहिर तौर पर हर कोई थोड़ा सुरक्षित है. तो कोई तुम्हारे मुंह पर शायद नहीं, वो आकर मुझे नहीं बताएंगे कि 'अरे तुम ज्यादा पतली हो तो हम तुम्हें नहीं ले सकते'.
Photo: Instagram/@dollysingh
डॉली ने कहा, 'लेकिन एक बार एक डायरेक्टर ने मुझे बोला था कि 'यार, ये दांत थोड़े, ठीक करा लो'. उन्होंने ये मेरे मुंह पर बोल दिया. लेकिन मुझे पता है जहां पर मैं मौजूद नहीं हूं, वहां तो निश्चित ही ये होता ही होगा.'
Photo: Instagram/@dollysingh
'सिर्फ मेरे लिए नहीं, सबके लिए बोला जाता होगा कि ये थोड़ा ज्यादा मोटा है या ये थोड़ा ज्यादा पतली है'.
Photo: Instagram/@dollysingh
डॉली ने भूमि पेडनेकर के साथ 'थैंक यू फॉर कमिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद काम न मिलने के बारे में बात करते हुए कहा, 'कंटेंट क्रिएशन और एक्टिंग एक साथ दोधारी तलवार है.'
Photo: Instagram/@dollysingh
'अगर हमें रोल मिल गए तो दो मिनट के रोल मिलेंगे. जिसमें आपको वही करना होगा जो आप आमतौर पर अपने इंस्टाग्राम पर करते हैं, वही रोल और फिर आपको प्रमोशन के लिए बुलाया जाएगा, और फिर आपकी फॉलोइंग को पुश करा जाएगा.'
Photo: Instagram/@dollysingh
एक्ट्रेस ने कहा,'अब मुझे कुछ बड़ा भी करना है ना, एक्टिंग में, मुझे और चीजों को एक्सप्लोर करना है. मेरी जिंदगी नहीं बदली, बहुत ऑडिशन आ रहे हैं, जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि वही है कि प्रभावशाली लोगों का एक स्टीरियोटाइप अलग बन गया है, कि ये यहीं कर सकता है.'
Photo: Instagram/@dollysingh