7 OCT 2025
Photo: Instagram @alankapoor
'दीया और बाती हम' फेम एक्टर एलन कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो एक्ट्रेस रविरा भारद्वाज संग घर बसा रहे हैं.
Photo: Instagram @alankapoor
एलन और रविरा गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से चल रहे हैं.
Video: Instagram @alankapoor
हाल ही कपल की हल्दी की रस्म हुई है. हल्दी के बाद उनका धमाकेदार अंदाज में संगीत का फंक्शन भी हुआ.
Video: Instagram @alankapoor
एक्टर एलन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी और संगीत के जश्न के कई वीडियो और फोटोज फैंस संग शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @alankapoor
हल्दी के फंक्शन में एलन और रविरा येलो कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. कपल ने एक दूजे संग जमकर डांस भी किया.
Video: Instagram @alankapoor
वहीं, संगीत के फंक्शन में एलन ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लगे, जबकि उनकी लेडी लव रविरा शिमरी गाउन में किसी डीवा से कम नहीं लगीं.
Photo: Instagram @alankapoor
संगीत के फंक्शन में एलन और रविरा एक दूजे संग झूमते नजर आए. दोनों ने कई गानों पर धांसू डांस किया.
Video: Instagram @alankapoor
डांस करते हुए दूल्हा दुल्हन एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
Video: Instagram @alankapoor
रिपोर्ट्स की मानें तो एलन कपूर और रविरा भारद्वाज कल यानी 7 अक्टूबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए हमसफर बन जाएंगे. फैंस दोनों को ढेर सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं.
Video: Instagram @alankapoor