शादी कर रहा 'दीया और बाती हम' फेम एक्टर, लगी हल्दी, संगीत में दुल्हन संग हुआ रोमांटिक

7 OCT 2025

Photo: Instagram @alankapoor

'दीया और बाती हम' फेम एक्टर एलन कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो एक्ट्रेस रविरा भारद्वाज संग घर बसा रहे हैं. 

शादी कर रहा एक्टर?

Photo: Instagram @alankapoor

एलन और रविरा गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से चल रहे हैं. 

Video: Instagram @alankapoor

हाल ही कपल की हल्दी की रस्म हुई है. हल्दी के बाद उनका धमाकेदार अंदाज में संगीत का फंक्शन भी हुआ. 

Video: Instagram @alankapoor

एक्टर एलन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी और संगीत के जश्न के कई वीडियो और फोटोज फैंस संग शेयर किए हैं.

Photo: Instagram @alankapoor

हल्दी के फंक्शन में एलन और रविरा येलो कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. कपल ने एक दूजे संग जमकर डांस भी किया. 

Video: Instagram @alankapoor

वहीं, संगीत के फंक्शन में एलन ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लगे, जबकि उनकी लेडी लव रविरा शिमरी गाउन में किसी डीवा से कम नहीं लगीं. 

Photo: Instagram @alankapoor

संगीत के फंक्शन में एलन और रविरा एक दूजे संग झूमते नजर आए. दोनों ने कई गानों पर धांसू डांस किया.

Video: Instagram @alankapoor

डांस करते हुए दूल्हा दुल्हन एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. 

Video: Instagram @alankapoor

रिपोर्ट्स की मानें तो एलन कपूर और रविरा भारद्वाज कल यानी 7 अक्टूबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए हमसफर बन जाएंगे. फैंस दोनों को ढेर सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं. 

Video: Instagram @alankapoor