दिव्यांका-विवेक की लव स्टोरी
दिव्यांका-विवेक पॉपुलर कपल हैं. उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
दिव्यांका-विवेक की शादी को 5 साल पूरे. पांच सालों बाद भी उनमें बेशुमार प्यार है.
उन्होंने ये है मोहब्बते में साथ काम किया. दिव्यांका बहू, विवेक कॉप के रोल में थे.
दोनों लंबे वक्त से साथ काम कर रहे थे. पर उन्होंने कभी प्यार महसूस नहीं किया था.
दिव्यांका-विवेक की शादी को अरेंज मैरिज कहा जा सकता है.
दिव्यांका की मां लड़का तलाश रही थीं. कपल के कॉमन फ्रेंड ने उनकी मां को विवेक के बारे में बताया.
दिव्यांका-विवेक डेट पर गए. यहां विवेक को एहसास हुआ कि दिव्यांका ही वो एक है.
2015 में विवेक ने दिव्यांका के बर्थडे पर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.
मनोरंजन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'अपनी दुनिया में रहते हैं अक्षय खन्ना,' बोले अरशद वारसी, 'धुरंधर' एक्टर के हुए मुरीद
सलमान खान संग धोनी ने स्वैग से दिया पोज, पर पत्नी साक्षी ने लूट ली लाइमलाइट, Photos
'हम गुलाम होते' गुरु गोबिंद सिंह के बलिदान पर बोले प्रेमानंद महाराज, अनुष्का ने किया रिएक्ट
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल