कब मां बनेगी 40 साल की एक्ट्रेस? शादी को हो चुके 9 साल, बोली- गुडन्यूज...

29 Oct 2025

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी की शादी को 9 साल हो चुके हैं. विवेक दहिया के साथ दिव्यांका ने साल 2016 में शादी की थी.

मां बनना चाहती हैं दिव्यांका

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

दोनों की लव मैरिज थी. लेकिन शादी के 9 साल बीतने के बाद भी दोनों पेरेंट्स नहीं बने हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही गुडन्यूज देगा.

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

हालांकि, Galatta India संग बातचीत में दिव्यांका ने मां बनने को लेकर बात की है. दिव्यांका ने कहा- शायद बहुत जल्दी हम लोग आपको गुडन्यूज दें. 

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

लेकिन अभी कुछ पता नहीं है. ये एक नैचुरल चीज है. पर थोड़ी ऊपर वाले की देन भी होती है. हम पेरेंट्स बनना चाहते हैं. 

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

अभी हम दोनों ही बेबी को लेकर तैयार महसूस करते हैं. हम घर पर इस बारे में बात भी करते हैं. लेकिन मैंने एक शो साइन किया है. 

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

शो करते हुए मैं कंसीव करने के मूड में नहीं हूं. क्योंकि मैं चाहती हूं कि मैं शो को अच्छे से टाइम दूं. तो मैं कंसीव करने और शो करने को लेकर थोड़ा स्पेस चाहती हूं.

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya

तो शायद शो पूरा करने के बाद हम दोनों सोचें बेबी का प्लान करें. अभी के लिए तो कुछ भी ऐसा नहीं है. लेकिन जल्दी शायद आपको गुडन्यूज हम दे दें.  

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya