29 Oct 2025
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
टीवी के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' में ईशी मां का रोल अदा करने वालीं मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी फैन्स की फेवरेट हैं.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
हाल ही में Galatta India संग बातचीत में दिव्यांका ने बताया कि वो अपनी पूरी जिंदगी ऐसी ही चबी किस्म की रही हैं.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
दिव्यांका ने कहा- मैंने बहुत वजन कम किया. बहुत डायट की और एक्सरसाइज भी की, लेकिन मैं एकदम स्लिम-ट्रिम नहीं हो पाई.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
शायद मेरा बॉडी बिल्ट ऐसा रहा शुरू से. मैंने अपने पति विवेक से एक दिन फोन करके कहा कि मैं सबकुछ कर रही हूं, तब भी वजन कम नहीं हो रहा.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
क्योंकि लोग मुझे वजन कम करने के बाद भी यही बोलते रहे कि ये तो वैसी की वैसी ही दिख रही है. तो मैं एक दिन रोने लगी थी.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
फिर विवेक ने मुझे समझाया कि मेरा बॉडी फैट, मसल मांस में कन्वर्ट हो रहा है. अब मुझे इन बातों का फर्क नहीं पड़ता है.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya
मैं जैसी हूं, वैसी हूं. और वैसी ही रहूंगी. किसी के कहने से मुझे फर्क नहीं पड़ता और मेरी बॉडी है, मुझे इसपर गर्व है.
Photo: Instagram @divyankatripathidahiya