16 SEPT 2025
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या खोसला ने बोटॉक्स और लिप फिलर्स लेने वाली एक्ट्रेसेज पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस के मुताबिक नैचुरल ब्यूटी से बेहतर कुछ नहीं है.
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि आजकल सब एक जैसी दिखती हैं. उन्होंने साथ ही अमेरिकन सेलेब्रिटी काइली जेनर पर भी निशाना साधा.
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या ने कहा- मैंने कभी भी ब्यूटी के पैरामीटर्स के दबाव में खुद को नहीं डाला. मुझे लगता है कि प्राकृतिक सुंदरता और जिस तरीके से आपकी परवरिश हुई है, उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
Photo: Instagram @divyakhossla
मैं बाहरी फिलर्स और बोटॉक्स में विश्वास नहीं करती. जैसे ही यंग एज आती है, बहुत सारी लड़कियां इन्हें इस्तेमाल करने लगती हैं.
Photo: Instagram @divyakhossla
मेरी मां ने मुझे कभी भी ब्लीच लगाने या चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी. आजकल सब लड़कियां एक जैसी दिखती हैं. आप देखकर बता सकते हैं कि किस डॉक्टर के पास गई होंगी.
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या ने आगे कहा कि हमने काइली जेनर को देखा है. वो बहुत यंग हैं, पर वो अपने उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगी हैं.
Photo: Instagram @divyakhossla
हमें खुद को प्राकृतिक रूप से बुढ़ापा स्वीकार करने देना चाहिए और हो सकता है कि हम कुछ साल पहले से भी बेहतर दिखें. मकसद है कि हम जैसे हैं वैसे ही रहें.
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या ने ये भी कहा कि वो अपने दाग-धब्बों को हटाने या अपनी तस्वीरों को AI से एडिट करने में विश्वास नहीं करती. वो बोलीं- थोड़ी कमी तो होनी चाहिए.
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या ने ये भी कहा कि उन्हें अपना गोल चेहरा पसंद है, भले ही लोग कहते हों कि वो इंडस्ट्री के मानकों पर खरी नहीं उतरतीं.
Photo: Instagram @divyakhossla
दिव्या बोलीं- मुझे मेकअप या शीशे की ओर कोई जुनून नहीं है. हमें अपनी आंतरिक सुंदरता पर ध्यान देना चाहिए.
Photo: Instagram @divyakhossla