सेल्फ ड्राइविंग कार में दिखीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, लिखा- मेरा मिस्टर इंडिया...

7 Sep 2025

Photo: Instagram/@divyadutta25

शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल चुकीं हैं.

 चर्चा में दिव्या दत्ता का वीडियो

Photo: Instagram/@divyadutta25

हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता सैन फ्रांसिस्को पहुंचीं, जहां उन्होंने वेमो की  सेल्फ ड्राइविंग कार का एक्सपीरियंस शेयर किया. जिसका वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया.

Photo: Instagram/@divyadutta25

दरअसल एक्ट्रेस दिव्या ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह फुल सेल्फ-ड्राइविंग कार को एन्जॉय करते हुए नजर आईं.

Photo: Instagram/@divyadutta25

इस वीडियो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'बिना ड्राइवर की कार में बैठना एक अनोखा एक्सपीरियंस है. मेरा काल्पनिक मिस्टर इंडिया... सैन फ्रांसिस्को में वेमो सेल्फ-ड्राइव कार.'

Photo: Instagram/@divyadutta25

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दिव्या दत्त अब तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. उनकी तेलुगु वेब सीरीज 'मायासभा' सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.

Photo: Instagram/@divyadutta25

एक्ट्रेस होने के अलावा दिव्या एक राइटर भी हैं, जिन्होंने 'द स्टार्स इन माई स्काई' और 'मैं और मां' जैसी किताब लिखी हैं.

Photo: Instagram/@divyadutta25