7 Sep 2025
Photo: Instagram/@divyadutta25
शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल चुकीं हैं.
Photo: Instagram/@divyadutta25
हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता सैन फ्रांसिस्को पहुंचीं, जहां उन्होंने वेमो की सेल्फ ड्राइविंग कार का एक्सपीरियंस शेयर किया. जिसका वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया.
Photo: Instagram/@divyadutta25
दरअसल एक्ट्रेस दिव्या ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह फुल सेल्फ-ड्राइविंग कार को एन्जॉय करते हुए नजर आईं.
Photo: Instagram/@divyadutta25
इस वीडियो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'बिना ड्राइवर की कार में बैठना एक अनोखा एक्सपीरियंस है. मेरा काल्पनिक मिस्टर इंडिया... सैन फ्रांसिस्को में वेमो सेल्फ-ड्राइव कार.'
Photo: Instagram/@divyadutta25
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दिव्या दत्त अब तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. उनकी तेलुगु वेब सीरीज 'मायासभा' सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.
Photo: Instagram/@divyadutta25
एक्ट्रेस होने के अलावा दिव्या एक राइटर भी हैं, जिन्होंने 'द स्टार्स इन माई स्काई' और 'मैं और मां' जैसी किताब लिखी हैं.
Photo: Instagram/@divyadutta25