9 SEPT 2025
Photo: Instagram @divyakhossla
एक्ट्रेस और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला अपकमिंग फिल्म 'एक चतुर नार' को लेकर एक्साइटेड हैं. मूवी के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल झेला है.
Photo: Instagram @divyakhossla
अपने रोल की तैयारी के लिए वो कंफर्ट जोन से बाहर निकली हैं. वो लखनऊ की झुग्गियों में 20 दिनों तक रहीं. उन्होंने शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
Photo: Instagram @divyakhossla
भारती सिंह के पॉडकास्ट में दिव्या ने बताया उनकी झोपड़ी एक खुले नाले के किनारे बनी हुई थी. वहां के लोगों संग मेलजोल की वजह से उनके सिर पर जुएं तक पड़ गए.
Photo: Instagram @divyakhossla
उस जगह पर रहकर शूटिंग करना उनके लिए शुरुआत में काफी मुश्किल था. क्योंकि वहां पर बदबू आती थी. साफ सफाई का बहुत इश्यू था.
Photo: Instagram @divyakhossla
उन्हें उस माहौल में खुद को ढालने में वक्त लगा था. एक्ट्रेस ने वहां रहने वालों की तारीफ की. उन्होंने बताया इतनी मुश्किल और स्ट्रगल के बावजूद वे लोग पॉजिटिव और बिंदास रहकर जीते हैं.
Photo: Instagram @divyakhossla
कई लोगों ने दिव्या को अपने घर भी बुलाया था. उन्हें चाय के लिए इंवाइट किया था. दिव्या ने बताया वहां की महिलाएं सिंपल और सादी जिंदगी जीती हैं.
Photo: Instagram @divyakhossla
वो एक दूसरे के बालों से जुएं निकालती हैं. साथ में अच्छे से हंसते हुए समय बिताती हैं. एक्ट्रेस का कहना है वो ये एक्सपीरियंस कभी नहीं भूलेंगी.
Photo: Instagram @divyakhossla
फिल्म में दिव्या ऐसी लड़की के रोल में हैं जो झुग्गी में रहती है. मूवी को लखनऊ स्थित बादशाह नगर नाम की असली झुग्गियों में शूट किया गया है.
Photo: Instagram @divyakhossla
एक्ट्रेस की ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. उनके साथ मूवी में नील नितिन मुकेश भी दिखेंगे. दिव्या का लुक फैंस को इंप्रेसिव लगा है.
Photo: Instagram @divyakhossla