एक्ट्रेस को आया घमंड, Ex को दिया धोखा, आखिर क्यों?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 August 2023

दिव्या अग्रवाल टेलीविजन का जाना-माना चेहरा है. उन्हें रियलिटी शो क्वीन भी कहा जाता है. रियलिटी शो पर ही उनकी मुलाकात वरुण सूद से हुई थी.

दिव्या ने वरुण को दिया धोखा 

वरुण ने शो पर दिव्या को प्रपोज किया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. 2022 में कपल ने ब्रेकअप का ऐलान करके फैंस दिल तोड़ दिया था. 

ब्रेकअप के बाद दिव्या बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग रिश्ते में आईं और पिछले साल दोनों ने सगाई कर ली. इंगेजमेंट के बाद दिव्या को काफी ट्रोल भी किया गया था. 

एक बार फिर एक्ट्रेस ट्रोलर्स ने निशाने पर आ चुकी हैं. अमृता राव और आरजे अनमोल को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने Ex को चीट करने का खुलासा किया है. 

वो कहती हैं- एक दिन में अपूर्व के घर गई थी. मुझे उनका घर काफी अच्छा लगा. फिर मुझे याद आया कि मैं वरुण के साथ रिश्ते में हूं. 

'वरुण के साथ रिलेशनशिप में होने बावजूद मैं अपूर्व के लिए फील करने लगी थी.'

दिव्या का स्टेटमेंट सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. फैंस का कहना है कि घर देखकर कोई कैसे अपने बॉयफ्रेंड को चीट सकता है.  

वहीं कुछ ने कहा कि इन्हें घमंड आ गया है. पैसे का लालच इंसान को बर्बाद कर देता है.