13 Jan 2023
सोने के पंख, हाथ से बुना लहंगा, मिस यूनिवर्स में दिविता का शानदार आउटफिट, कैसे बना?
मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट में पार्टिसिपेट कर रहीं दिविता राय ने सोने की चिड़िया बनकर लाइमलाइट लूट ली है.
दिविता राय ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहना था.
गोल्डन आउटफिट को अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था. भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. इसी आइडिया पर उनका आउटफिट बेस्ड था.
दिविता का ये आउटफिट स्प्रिचुअल, पवित्रता और शांति का प्रतीक था.
इस स्टनिंग गोल्डन आउटफिट का गोल्ड कलर न सिर्फ सोने को दर्शाता है बल्कि पवित्रता को भी रिफलेक्ट करता है.
कॉस्ट्यूम में पर्ल एंब्रॉयडरी का काम है, जो डेलीकेसी और फेमिनिटी के कॉन्सेप्ट को बताता है.
ब्लाउज और स्कर्ट पर भी गोल्ड मैटेलिक लीफ एंब्रॉयडरी के साथ पर्ल डिटेलिंग हुई है.
लहंगा हाथ से बुने हुए टिश्यू फैब्रिक से बना है. जिसे मध्य प्रदेश के चंदेरी से लाया गया.
गोल्डन और आइवरी का कॉम्बिनेशन पवित्रता और शांति का प्रतीक है. नैट दुपट्टा, जरी एंब्रॉयडरी में पर्ल डिटेलिंग है.
बैक पर लगे स्ट्रक्चर्ड विंग्स इस बात का संकेत हैं कि हर मुश्किल समय में कैसे देश एक परिवार बनकर सामने आया है.
नेकपीस में नैचुरल वर्ल्ड को दिखाने की कोशिश हुई है. इसमें फ्लॉवर्स, पत्तों और टहनियों का रिप्रेजेंटेशन है.
नेल्स एक्सेसरीज ने फ्लोरल वर्ल्ड की खूबसूरती को दिखाया. vine motifs, फ्लॉवर्स और छोटे ड्रॉप हैंगिग्स ने इसे ड्रामेटिक लुक दिया.
Elora Brooch के खूबसूरत डिजाइन में वाइल्ड बटरफ्लाईज बनी थीं. Kavya Potluri की इन फाइन ज्वैलरी ने सबका दिल जीत लिया है.
ये भी देखें
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...
TV की सुपरस्टार हीरोइन-रियलिटी शो की क्वीन, फिर भी लाइमलाइट से दूर ये हसीना
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी