सिंदूर-मंगलसूत्र में चहकती दिखीं 'दयाबेन', 2 बच्चों की मां बनकर बदला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन Viral

16 DEC 2025

Photo: Instagram @real_dishavakani_

सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार करते हुए फैंस की आंखें तरस गई हैं.

इतना बदलीं दिशा वकानी

Photo: Instagram @real_dishavakani_

फर्स्ट प्रेग्नेंसी के वक्त उन्होंने मैटरनिटी लीव के लिए ब्रेक लिया था. लेकिन दूसरा बेबी होने के बाद भी वो शो में नहीं लौटी हैं.

Photo: Instagram @real_dishavakani_

दिशा दो बच्चे होने के बाद घर की जिम्मेदारियों में बिजी हैं. पब्लिकली कम ही नजर आती हैं. ना ही वो सोशल मीडिया पर हैं. फैंस दिशा के हर अपडेट को लेकर बेकरार रहते हैं.

Photo: Instagram @real_dishavakani_

दिशा के इंस्टा फैनक्लब अकाउंट पर एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें दिशा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस दंग हैं.

Photo: Instagram @real_dishavakani_

फोटो में दिशा लाइट गोल्डन साड़ी में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. उनके माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र देखा जा सकता है.

Photo: Instagram @real_dishavakani_

दिशा की फोटो देखकर अंदाजा लगता है कि उनका बीते सालों में कितना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. वो पहले से काफी अलग लग रही हैं.

Photo: Instagram @real_dishavakani_

बीते 8 सालों में उनका लुक काफी बदल गया है. लेकिन एक बात जिससे फैंस इनकार नहीं कर पाएंगे वो ये कि, दिशा आज भी विनम्र हैं.

Photo: Instagram @real_dishavakani_

उनकी शख्सियत पहले की तरह आज भी शांत है. दिशा की फोटो देखकर यूजर्स उनसे शो में लौटने की गुहार लगा रहे हैं. देखना होगा कब वो लौटती हैं.

Photo: Instagram @real_dishavakani_