6 SEPT 2025
Photo: Instagram @simplekaul/Disha vakani
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स की चर्चा रही. बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स का धमाका जारी है. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @tigerjackieshroff
बिग बॉस में बसीर अली घर के दूसरे कैप्टन बने हैं. अभिषेक बजाज घरवालों के निशाने पर रहे. तान्या मित्तल छाई हुई हैं. फरहाना-बशीर का लव एंगल शुरू हो सकता है.
Photo: Instagram @baseer_bob
तारक मेहता फेम दिशा वकानी ने फैमिली के साथ लाल बागचा राजा के दर्शन किए. मास्क लगाकर वो गणपति बाप्पा के दरबार में पहुंची थीं.
Photo: Instagram @atsbb
एक्ट्रेस सिंपल कौल की शादी टूट गई है. वो शादी के 15 साल बाद पति राहुल लूम्बा से तलाक ले रही हैं. वे आपसी सहमति से इस फैसले पर पहुंचे हैं.
Photo: Instagram @simplekaul
शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया है वो मुंबई में 2 नए रेस्टोरेंट खोलने वाली हैं. उनका Bastian रेस्टोरेंट बंद हो गया है. ये रेस्टोरेंट बांद्रा से शिफ्ट होकर जुहू में खुलेगा.
Photo: Instagram @theshilpashetty
एक्ट्रेस गौहर खान 42 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है. अभी बेटे का चेहरा गौहर ने रिवील नहीं किया है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री होगी. वो शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर बोल सकते हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
ईशा देओल के एक्स हसबैंड को फिर से प्यार हुआ है. वो एंटरप्रन्योर मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने लेडीलव संग रिश्ता इंस्टा ऑफिशियल किया है.
Photo: Instagram @bharattakhtani3
फिल्म परम सुंदरी ने 1 हफ्ते में 39 करोड़ का कलेक्शन किया है. 'द बंगाल फाइल्स' को बंगाल में स्क्रीन्स न दिए जाने के खिलाफ पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को खत लिखा है.
Photo: Yogen Shah