2 बच्चों की मां 'दयाबेन', पहली बार जिंदगी की मुश्किलों पर की बात, अपनाई भक्ति की राह

29 Oct 2025

Photo: Screengrab

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'दयाबेन' का किरदार निभाकर घर-घर में दिल जीतने वालीं दिशा वकानी 8 साल से पर्दे से दूर हैं. 

भक्ति की राह पर दयाबेन

Photo: Screengrab

दयाबेन, पर्सनल लाइफ में धर्म की राह पर निकल पड़ी हैं. उनका पर्दे पर लौटना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: Screengrab

इस वीडियो में दयाबेन अपनी पहली डिलीवरी के बारे में बताती दिख रही हैं. दयाबेन कहती हैं- जब मैं पहली बार मां बनी और मैंने सुना कि मां बन गए हैं, लेकिन डिलीवरी के टाइम बहुत दर्द होता है. 

Photo: Screengrab

मैं उस समय बहुत डर गई थी. मैं पेरेंटिंग का कोर्स कर रही थी तो मुझे किसी ने कहा कि आप मां हैं, लेकिन चिल्लाना नहीं है आपको.

Video: Instagram

आप चिल्लाएंगी तो अंदर बच्चा डर जाएगा. मैं मन में सोच रही थी कि दर्द होगा तो चिल्लाएंगे ही, क्योंकि शूटिंग लाइन में सुना था कि बहुत चीख निकलती है. 

Photo: Screengrab

मैंने सोचा कि क्या करूं तो मैंने गायत्री माता का मंत्र ले लिया. और मैंने हंसते-हंसते डिलीवरी की है. मेरे मन में गायत्री माता का स्मरण हो रहा था.

Photo: Screengrab

आंखें बंद और हंसती रही. और मेरी बेटी स्तुति को मैंने जन्म दिया. ये चमत्कार मैं हर मां जो प्रेग्नेंट होती है, हर किसी को कहती हूं कि ये मंत्र आप बोलते रहिए, क्या शक्ति मिलती है.

Photo: Screengrab

वो आपको चमत्कार दिखेगा और वो बहुत याद रहेगा. तो इस दुनिया में हिंदू सनातन में जो बच्चे आते हैं उन्हें गायत्री माता का मंत्र तो आ ही जाता है ऑटोमैटिकली. 

Photo: Screengrab