15 SEP 2025
Photos: Instagram @dishavakani_official17, @mayur_vakaniofficial
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', शो बीते 17 सालों से टीवी पर राज कर रहा है. शो का हर किरदार फैंस के दिल में बसता है.
Photos: Instagram @dishavakani_official17
एक्टर मयूर वकानी को भी इस शो से घर-घर में पहचान मिली है. उन्होंने सुंदर के किरदार में फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.
Credit: Credit name
अब ईटाइम्स संग बातचीत में मयूर वकानी ने बहन दिशा वकानी के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में वापसी को लेकर जानकारी दी है.
Photos: Instagram @mayur_vakaniofficial
दिशा के कमबैक पर मयूर बोले- मैंने उनकी जर्नी को काफी करीब से देखा है, क्योंकि मैं उनसे सिर्फ दो साल बड़ा हूं.
Photos: Instagram @dishavakani_official17
'मुझे एक चीज का एहसास हुआ है कि जब आप ईमानदारी और यकीन से कुछ काम करते हो तो आपको भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलता है. '
Photos: Instagram @mayur_vakaniofficial
'दिशा वाकई में काफी खुशकिस्मत हैं, लेकिन इसके साथ उन्होंने बहुत मेहनत से काम किया है. यही वजह है कि दया के उनके किरदार को लोग इतना ज्यादा प्यार करते हैं. '
Photos: Instagram @dishavakani_official17
'मेरे पिता ने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है और समझाया है कि जिंदगी में भी हम एक्टर्स ही हैं. हमें जो भी किरदार मिले उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए. हम आज भी उनके बताए रास्ते पर चलते हैं. '
Photos: Instagram @mayur_vakaniofficial
'दिशा, फिलहाल अपनी असल जिंदगी में एक मां का किरदार निभा रही हैं. वो इस किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभा रही हैं. मुझे सच में लगता है कि मेरी बहन के मन में हमेशा से ये बात थी.'
Photos: Instagram @mayur_vakaniofficial
मयूर वकानी की बात से इतना तो साफ है कि दिशा वकानी का फिलहाल शो में लौटने का कोई इरादा नहीं है. अब दिशा वकानी कब शो में लौटेंगी ये तो वही बता सकती हैं.
Credit: Credit name
बता दें कि करियर के पीक पर दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी. तब से अब तक वो शो में नहीं लौटी हैं. 8 साल बाद भी फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है.
Photos: Instagram @dishavakani_official17