दिशा पाटनी के क्रॉप
टॉप लुक्स
अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने सिंपल और फैशनबल लुक के लिए जानी जाती हैं. दिशा पाटनी अक्सर क्रॉप टॉप में नजर आती हैं.
फिटनेस क्वीन दिशा पर क्रॉप टॉप और ज्यादा स्टाइलिश लगता है.
गर्मियों के मौसम में क्रॉप टॉप बेस्ट आउटफिट है. स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप में दिशा कमाल की लग रही हैं.
क्रॉप टॉप के साथ लुक को कंपलीट करने के लिए दिशा मेकअप पर भी ध्यान देती हैं.
पैंट के साथ फुल स्लीव क्रॉप टॉप में दिशा अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.
लेदर बेल्ट स्कर्ट के साथ स्ट्रिप क्रॉप टॉप में दिशा बहुत हॉट लग रही हैं.
दिशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और कूल वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ट्रैक पैंट के साथ क्रॉप टॉप आपको परफेक्ट हिपस्टर लुक दे सकता है.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म
गर्लफ्रेंड माहिका पर लट्टू हार्दिक, एक-दूजे में खोया कपल, शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तेयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो