रिवील‍िंग ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं दिशा पाटनी, यूजर्स बोले- ऐसे कपड़े क्यों पहने?

26 Dec 2025

Photo: Instagram @dishapatani

क्रिसमस पार्टी के लिए दिशा पाटनी मुंबई के एक रेस्टोरेंट पहुंचीं. उनके साथ एक दोस्त भी नजर आया. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दिशा उन्हें डेट कर रही हैं.

दिशा का ऊप्स मोमेंट

Photo: Instagram @dishapatani

हालांकि, दिशा की ओर से इसपर कोई पुष्टि नहीं हुई है. वो इस शख्स को अपना दोस्त ही कहती आई हैं. बता दें कि ये एक फिटनेस ट्रेनर हैं. जिनका नाम अलेक्जेंडर है. 

Photo: Instagram @dishapatani

दिशा, अलेक्जेंडर के साथ पार्टी करने के लिए जब आईं तो उन्होंने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी. बैकलेस ड्रेस थी. ब्लू फ्लावर प्रिंट था. 

Photo: Instagram @dishapatani

बालों को दिशा ने ओपन रखा था. साइड से भी ये ड्रेस काफी रिवीलिंग थी. यूजर्स की नजर जब उनपर पड़ी तो वो दिशा को ट्रोल करने लगे. 

Photo: Instagram @dishapatani

एक यूजर ने लिखा- ये भी न पहनतीं मैडम. आप कैरी कैसे कर लेते हो. ये तो बहुत रिवीलिंग ड्रेस है. पैप्स को भी इसलिए फोटो नहीं दीं. 

Photo: Instagram @dishapatani

बता दें कि दिशा पब्लिक इवेंट में नजर आने के अलावा जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं. अभी वो किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. 

Photo: Instagram @dishapatani

दिशा का नाम अलेक्जेंडर से पहले टाइगर श्रॉफ से जुड़ रहा था. दोनों की शादी की बातें भी चल रही थीं, लेकिन बीते साल दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

Photo: Instagram @dishapatani