19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बैकलेस लुक में ट्रोल हुई दिशा पाटनी, यूजर्स बोले- बैक ही नहीं है, कुछ खाया करो
दिशा का ग्लैम लुक
दिशा पाटनी सही मायने में एक डीवा हैं, जो अपने फैशन सेंस से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं.
दिशा की स्टाइल दमदार है, सोशल मीडिया पर अक्सर ही उनकी फोटोज वायरल होती रहती है.
हाल ही में दिशा ने कुछ नई फोटोज पोस्ट की, जिसे देख फैंस तारीफ करने पर मजबूर हो गए.
दिशा ने ब्लैक बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है और बालों को हाई बन में स्टाइल किया है. साथ ही स्मोकी आई मेकअप किया है.
दिशा के इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं, इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
फैंस ने कमेंट कर कहा- आप चांद जैसी खूबसूरत हैं. वहीं कई लोगों ने टाइगर श्रॉफ को अनलकी बताया.
इसी के साथ कई लोगों ने दिशा को ट्रोल भी कर दिया. यूजर्स ने उनकी फिट बॉडी का मजाक उड़ाते हुए कुपोषित कहा.
यूजर्स ने लिखा- बैकलेस के नाम पर बैक ही नहीं है. कुछ खाया करो, कुपोषित लग रही हो.
वहीं कई लोगों ने उनकी टैन स्किन को देखकर अलग-अलग साबुन इस्तेमाल करने की सलाह दी.
ये भी देखें
पति निक की बांहों में प्रियंका, ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर, शेयर की बेडरूम फोटो
यश से पहले इन सेलेब्स ने तोड़े नियम, बिना झिझक दिए इंटीमेट सीन्स
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी