2 साल की बेटी की जिद से परेशान एक्ट्रेस? बयां किया दर्द, बोली- किसी ने सिखाया नहीं कि...

26 Oct 2025

Photo: Instagram @dishaparmar

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

दिशा की पोस्ट वायरल

Photo: Instagram @dishaparmar

दिशा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो कुछ समय से बीमार चल रही हैं. लेकिन तब भी बेटी का ध्यान रख रही हैं.

Photo: Instagram @dishaparmar

दिशा ने लिखा- क्यों किसी ने मुझे ये बात नहीं बताई कि मां बनने का मतलब ये भी होता है कि आपको अपने बच्चे के साथ खेलते रहना है. 

Photo: Instagram @dishaparmar

उसका मनोरंजन करते रहना है, ये जानते हुए कि आपके अंदर हिम्मत नहीं और आप बीमार हैं. मेरे लिए आज का दिन बहुत मुश्किल से निकला. 

Photo: Instagram @dishaparmar

आराम क्या होता है? बीमारी क्या होती है? कुछ नहीं पता. मुझे बस अपने बच्चे के साथ खेलते रहना है और उसको देखना है.

Photo: Instagram @dishaparmar

बता दें कि दिशा परमार ने सिंगर राहुल वैद्य से शादी की थी. साल 2023 में दोनों ने बेबी गर्ल का स्वागत किया, जिसका नाम नव्या है.

Photo: Instagram @dishaparmar

दिशा परमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो काफी समय से किसी भी शो का हिस्सा नहीं हैं. वो बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. 

Photo: Instagram @dishaparmar