19 Nov 2025
Photo: Instagram @nayanthara
साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पति और डायरेक्टर विग्नेश सिवान और दोनों बेटों के साथ नयनतारा ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
Photo: Instagram @nayanthara
विग्नेश ने नयनतारा को 10 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की है. रॉल्स रॉयस पर बैठकर दोनों बेटों ने पोज दिए हैं.
Photo: Instagram @nayanthara
फैन्स नयनतारा और विग्नेश के लिए खूब खुश हो रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि विग्नेश ने नयनतारा को कुछ गिफ्ट किया है.
Photo: Instagram @nayanthara
इससे पहले साल 2023 में विग्नेश ने नयनतारा को लग्जूरी गाड़ी गिफ्ट की थी. मर्सेडीज मेबैक दी थी, जिसकी कीमत 2.69 करोड़ थी.
Photo: Instagram @nayanthara
इसके बाद अगले बर्थडे पर नयनतारा को विग्नेश ने मेबैक जीएलएस 600 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 3.40 करोड़ रुपये थी.
Photo: Instagram @nayanthara
एक और गाड़ी विग्नेश ने नयनतारा को दी थी जो 5 करोड़ के आसपास की थी. नयनतारा को लग्जूरी गाड़ियों का काफी शौक है.
Photo: Instagram @nayanthara
बता दें कि नयनतारा काफी सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. हिंदी सिनेमा में वो कब नजर आएंगी, इसके बारे में वो जल्द फैन्स को अपडेट देंगी.
Photo: Instagram @nayanthara