डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को दिया 10 करोड़ का सरप्राइज, लुटाया प्यार, दिखाई गिफ्ट की झलक

19 Nov 2025

Photo: Instagram @nayanthara

साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पति और डायरेक्टर विग्नेश सिवान और दोनों बेटों के साथ नयनतारा ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. 

नयनतारा ने खरीदी गाड़ी

Photo: Instagram @nayanthara

विग्नेश ने नयनतारा को 10 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की है. रॉल्स रॉयस पर बैठकर दोनों बेटों ने पोज दिए हैं.

Photo: Instagram @nayanthara

फैन्स नयनतारा और विग्नेश के लिए खूब खुश हो रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि विग्नेश ने नयनतारा को कुछ गिफ्ट किया है.

Photo: Instagram @nayanthara

इससे पहले साल 2023 में विग्नेश ने नयनतारा को लग्जूरी गाड़ी गिफ्ट की थी. मर्सेडीज मेबैक दी थी, जिसकी कीमत 2.69 करोड़ थी. 

Photo: Instagram @nayanthara

इसके बाद अगले बर्थडे पर नयनतारा को विग्नेश ने मेबैक जीएलएस 600 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 3.40 करोड़ रुपये थी. 

Photo: Instagram @nayanthara

एक और गाड़ी विग्नेश ने नयनतारा को दी थी जो 5 करोड़ के आसपास की थी. नयनतारा को लग्जूरी गाड़ियों का काफी शौक है. 

Photo: Instagram @nayanthara

बता दें कि नयनतारा काफी सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. हिंदी सिनेमा में वो कब नजर आएंगी, इसके बारे में वो जल्द फैन्स को अपडेट देंगी. 

Photo: Instagram @nayanthara