4 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. RCB और PKBS के बीच हुए तगड़े मुकाबले में विराट कोहली की टीम की जीत हुई.
आईपीएल 2025 के फाइनल में कई बॉलीवुड सितारों को देखा गया. स्टैंड पर प्रीति जिंटा और अनुष्का शर्मा अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रही थीं तो वहीं आमिर खान कमेंट्री बॉक्स में थे.
अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' को प्रमोट करने के लिए आमिर खान यहां पहुंचे थे. 20 मिनट के लिए उन्होंने सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा संग हिंदी कमेंट्री पेनल में बातचीत की.
आमिर खान को अपनी कमेंट्री के लिए यूजर्स से मिक्स रिएक्शन मिला. कुछ क्रिकेट की उनकी नॉलेज से इम्प्रेस थे तो वहीं कुछ को उनका विराट कोहली और आरसीबी को ज्यादा सपोर्ट करना पसंद नहीं आया.
कई यूजर्स आमिर की कमेंट्री से इरिटेट हुए और उनमें से एक फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया भी थे. राहुल ने अपनी नाराजगी को X पर पोस्ट कर जताया. लेकिन अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया.
ढोलकिया ने लिखा, 'यार पिक्चर का प्रमोशन करो. ज्ञान मत बांटों. मैं चाहता हूं कोहली इस साल जीतें और जिंटा अगले साल. दोनों ही जुनूनी लोग हैं, जो जीतने के हकदार हैं.'
अपने ट्वीट में राहुल ढोलकिया ने आमिर खान का नाम नहीं लिया था. हालांकि उनके पोस्ट के टाइम से यूजर्स ने अनुमान लगाया कि वो आमिर की ही बात कर रहे हैं. ऐसे में आमिर के फैंस ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी.
आमिर के फैंस ने ढोलकिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'ये काफी चीप हरकत है.' दूसरे ने लिखा, 'ज्ञान बांटना ही तो रईस के प्रमोशन में तुमने और शाहरुख ने किया था.'
कुछ ही घंटों में हजारों यूजर्स ने राहुल ढोलकिया के पोस्ट पर जवाब दिए थे. इतनी भारी ट्रोलिंग के बाद डायरेक्टर को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा.