11 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल बॉलीवुड में शाहरुख खान संग काम कर चुकी हैं. दीपशिखा को 'कोयला' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में देखा गया है.
अब दीपशिखा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे शाहरुख संग काम करने से पहले उनके दिमाग में DDLJ के राज की छवि थी. हालांकि जब दोनों ने साथ काम किया तो एक्ट्रेस का भ्रम टूट गया था.
इंटेंट बॉलीवुड संग बातचीत में दीपशिखा ने बताया कि जब उन्हें 'कोयला' में कास्ट किया गया था वो शाहरुख खान के प्यार में थीं. पहले दिन सेट पर सुपरस्टार से मिलने पर वो नर्वस भी हुई थीं.
दीपशिखा नागपाल ने बताया, 'मेरा पहला सीन था कि मैं उनकी बांहों मर रही हूं. तो मैं ये सोचकर नर्वस थी कि ये कैसे होगा.' एक्ट्रेस ने बताया कि जब शाहरुख सेट पर आए तो डायरेक्टर राकेश रोशन ने दीपशिखा की तारीफ की थी.
वो बोलीं, 'जब शाहरुख आए, वो स्मोक कर रहे थे. तो राकेश जी आए और उन्होंने कहा- तुम दीपशिखा को जानते हो? वो बढ़िया एक्ट्रेस है. राकेश जी मुझसे इम्प्रेस थे. बदले में शाहरुख ने कहा- अच्छा, देखते हैं.'
'मेरी ईगो हर्ट हो गई थी. वो रूड थे. मैं सोच रही थी- ये शाहरुख खान है जिसे मैं प्यार करती हूं. फिर मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया.' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सीन पूरा किया था. हालांकि बाद में वो फिल्म से काट दिया गया था.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि भले ही शाहरुख खान के साथ उनकी शुरुआत अच्छी न रही हो, लेकिन फिल्म 'बादशाह' के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी.
उन्होंने कहा, 'रतन जैन (बादशाह फिल्म के प्रोड्यूसर) ने मुझे बताया था कि फिल्म के लिए शाहरुख खान ने मेरा नाम दिया था. शाहरुख ने कभी इस बारे में मुझसे नहीं कहा. ये उनकी महानता है.'
दीपशिखा नागपाल को फिल्म 'पार्टनर', 'जानम समझा करो' और 'दिल्लगी' में देखा जा चुका है. उन्होंने टीवी शो 'शक्तिमान', 'सोन परी', 'इश्क जबरिया' और 'पलकों की छांव में' समेत अन्य में काम किया है.