कैंसर से झड़े बाल तो दीपिका ने लगाया हेयरपैच, बताया कैसे करें यूज

27 Oct 2025

Photo: Instagram @ms.dipika

बिग बॉस 12 की विनर और 'ससुराल सिमर का' सीरियल की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ एक बार अपनी कैंसर की बीमारी के चलते सुर्खियों में हैं. उन्हें स्टेज 2 लीवर कैंसर है.

दीपिका ने लगाया हेयर पैच

Photo: Instagram @ms.dipika

दीपिका यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. पिछली बार उन्होंने बताया था कि कैंसर ट्रीटमेंट के कारण उनका थायराइड बढ़ा था.

Photo: Instagram @ms.dipika

उनकी टारगेट थेरेपी भी हुई, जिसमें उनके बाल कम झड़ने के मुकाबले ज्यादा झड़ने लगे. दीपिका ने बताया कि वो अब हेयर पैच लगाएंगी, जिससे उनके बालों के बीच का गैप कम नजर आए. 

Photo: Screengrab

अब फाइनली दीपिका का नया हेयरपैच आ चुका है जिसे उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने साथ ही में ये भी दिखाया है कि एक औरत हेयरपैच कैसे लगा सकती है.

Photo: Screengrab

दीपिका ने स्पेशल अपने लिए हेयरपैच बनवाया है, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई. शूटिंग के दौरान, वो इसे कैंची कहती थीं, क्योंकि ये वी-शेप में बालों पर अलग से जाता है जिससे बाल ज्यादा दिखाई देने लगते हैं.

Photo: Screengrab

एक्ट्रेस ने आगे अपने बालों पर इस हेयरपैच को लगाने का तरीका समझाया. उन्होंने सबसे पहले अपना आगे के बालों को वी-शेप में क्लिप की मदद से बांध दिया.

Photo: Screengrab

इसके बाद वो हेयरपैच को मौजूद क्लिप्स की मदद से उसे उस जगह पर लगा रही हैं, जहां से उनके बाल सबसे कम दिखाई पड़ रहे हैं. दीपिका ने फिर अपने आगे के बालों को खोलकर, उसे हेयरपैच के साथ ब्लैंड किया.

Photo: Screengrab

एक्ट्रेस को इस तरह देखकर फैंस काफी उदास हैं. वो दीपिका की जल्दी हेल्थ ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि दीपिका कैंसर को सक्सेसफुली मात दें ताकि वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकें. 

Photo: Instagram @ms.dipika