कैंसर ट्रीटमेंट के बीच अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे दीपिका-शोएब, बेटे रूहान संग मांगी दुआ

22 Nov 2025

Photo: Screengrab

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके परिवार पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है. एक्ट्रेस को लिवर कैंसर है जिसका इलाज पिछले काफी समय से चल रहा है.

दीपिका का कैंसर ट्रीटमेंट

Photo: Instagram @ms.dipika

कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से दीपिका को कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दवाइयों और इलाज से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका इसी बात पर रो पड़ी थीं.

Photo: Screengrab

दीपिका के लिए ये साल काफी दर्द भरा रहा है. अब एक्ट्रेस जल्द से जल्द ठीक हों, इसलिए वो अजमेर शरीफ दरगाह अपने पति शोएब और बेटे रुहान के साथ पहुंची. वहां उन्होंने अपनी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी.

Photo: Instagram @ms.dipika

अजमेर शरीफ दरगाह के पीर सयैद विलायत हुसैन ने दीपिका, शोएब और उनके बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस के परिवार के गले में धागा डाल रहे हैं.

Video: Instagram @peersyedvilayathussain

दीपिका ने भी दिए गए धागे को सिर-आंखों से लगाया. इस दौरान उनकी आंखें नम होती नजर आईं. अजमेर शरीफ दरगाह में दीपिका और शोएब ने फूल और चादर भी चढ़ाए. दोनों अपने सिर पर फूल और चादर लेकर दरगाह परिसर में घुसे. 

Video: Instagram @peersyedvilayathussain

फैंस दीपिका की अच्छी सेहत के लिए लगातार दुआएं मांग रहे हैं. अब वो खुश हैं कि एक्ट्रेस को भगवान का आशीर्वाद मिल गया है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि अजमेर शरीफ दरगाह के बाद, दीपिका की सेहत में सुधार आएगा.

Photo: Instagram @ms.dipika

बता दें कि दीपिका कक्कड़ की कैंसर के खिलाफ जंग मई, 2025 से लड़ रही हैं. बीच में उन्होंने अपना ट्यूमर निकलवा लिया था. लेकिन अब वो दोबारा इससे जूझ रही हैं.

Photo: Instagram @ms.dipika