मां बनकर बदली दीपिका, घर रहकर बेटे को पालने का सपना पूरा, बोलीं- दिनभर डायपर...

7 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ. शोएब ने लेडीलव को सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ा.

बेटे संग दीपिका का बर्थडे

एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन का शोएब ने व्लॉग शेयर किया है. एक्टर ने पत्नी को महंगा ब्रांडेड बैग और आउटफिट गिफ्ट दिए.

पत्नी के लिए शोएब ने जमकर शॉपिंग की. बेटे रुहान के लिए भी एक्टर ने कपड़े खरीदे. जिन्हें देखकर दीपिका सुपर हैप्पी हो गई थीं.

व्लॉग के आखिर में शोएब ने पत्नी से पूछा कि मां बनने के बाद ये उनका पहला बर्थडे था. तो उन्होंने क्या फील किया, क्या कुछ बदला?

दीपिका ने बताया इस बार उन्होंने 5 दिन पहले अपने बर्थडे का राग नहीं अलापा. वो बच्चे में काफी बिजी हो गई हैं.

दीपिका ने बताया पूरा दिन बच्चे के डायपर बदलने में बीत जाता है. लेकिन हां अब मैं कंप्लीट हो गई हूं. हमारा बच्चा हो गया है. जिंदगी में एक अलग तरह की संतुष्टि है.

भले ही थकान है, चाहे अपना ध्यान नहीं रख पा रहे, हर चीज है. लेकिन हर चीज की वर्थ है. लाइफ अब कंप्लीट हो गई है.

दीपिका ने बताया वो हमेशा चाहती थीं बच्चा होने के बाद घर पर बच्चे का ख्याल रखे. अब जब ऐसा हो रहा है तो वो काफी खुश हैं.

उनकी जिंदगी काफी अच्छी और खूबसूरत बीत रही है. दीपिका ने बताया वो जिंदगी की शुक्रगुजार हैं.

Read Next