आधी रात दूध को तड़पा 2 साल का बेटा, ब्रेस्ट फीड नहीं करा पाईं दीपिका, बोलीं- खूब रोए...

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर का इलाज हुआ है. हालांकि अब वो इससे बीमारी से फ्री हो चुकी हैं, लेकिन उनके मन पर एक बड़ा बोझ है. 

ब्रेस्ट-फीडिंग न कराने का दुख

इस फीलिंग को उन्होंने अपने हालिया व्लॉग में शेयर किया. दीपिका ने बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद वो रुहान को ब्रेस्ट फीड नहीं करा पाईं. उस रात दोनों बहुत रोए थे. 

दीपिका बोलीं कि जब डॉक्टर्स ने उन्हें कैंसर डाइग्नोस होने और एक 'बड़ी' सर्जरी के बारे में बताया, तो उनके लिए सबसे मुश्किल था अपने बेटे रुहान को एक ही रात में दूध छुड़वाना.

दीपिका ने कहा- सबसे पहली जो चीज करनी थी, जो मेरे लिए शायद सबसे ज्यादा…और पूरा महीना अगर देखा जाए तो सबसे मुश्किल काम रहा है, वो था एक ही रात में रुहान का दूध छुड़वाना. 

मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था. मुझे वो करना ही था और उस रात रुहान बहुत ज्यादा रोया. मैं भी बहुत रोई. 

वो आगे बोलीं कि भले ही रुहान अब दो साल का होने वाला है और जल्द ही दूध छुड़वाना जरूरी होता है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ये इस तरह अचानक और मुश्किल हालातों में होगा.

दीपिका ने कहा कि लेकिन अब बॉडी में हजार दवाइयां जाएंगी, ट्रीटमेंट होगा, और ऐसी स्थिति में बच्चे को आप ना फीड करें तो वही बेहतर होता है.

वीडियो में दीपिका ने साथ ही दिल से अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके लिए दुआएं और प्यार भरे संदेश भेजे. उन्होंने कहा कि ये सब उनके लिए बहुत खास था.

दीपिका बोलीं- मैं बहुत रोई हूं, ये खुशी के आंसू हैं. ये जानकर कि इतने लोग मुझसे इतना प्यार करते हैं. मैं खुद को सच में बहुत धन्य महसूस करती हूं. और थोड़ा गर्व भी होता है कि मैंने इतना सारा प्यार कमाया है.