स्टेज-2 लिवर कैंसर से परेशान दीपिका, चलना तक हुआ मुश्किल, बोलीं- बहुत जल्दी...

18 Sep 2025

Photo: Screengrab

यूट्यूब पर अक्सर ही शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ व्लॉग्स शेयर करते हैं. फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते हैं. 

शोएब का छलका दर्द

Photo: Instagram @shoaib2087

सिर्फ इतना ही नहीं, शोएब अपने प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में भी फैन्स को बताते हैं. काफी समय से तो वो टेलीविजन की दुनिया से दूर हैं. लेकिन म्यूजिक वीडियोज करते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @shoaib2087

हाल ही में शोएब ने काफी फैन्स के सवालों के जवाब दिए. इन जवाबों में काफी शॉकिंग चीजें छिपी थीं जो फैन्स को पता लगीं. सभी पर्सनल लाइफ से जुड़ी थीं. 

Photo: Screengrab

शोबए ने बताया कि वो स्ट्रगल कर रहे हैं. दीपिका को जबसे स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ है, तभी से वो काफी परेशान चल रहे हैं. दीपिका तकलीफ में हैं. 

Photo: Instagram @ms.dipika

पिछले कुछ दिनों से शोएब की भी तबीयत खराब चल रही है. हालांकि, वो बेहतर हुए हैं. और जल्द ही पूरी तरह ठीक भी हो जाएंगे.

Photo: Instagram @shoaib2087

शोएब ने व्लॉग में दीपिका का रूटीन दिखाया. वो ट्रेडमिल पर वॉक कर रही थीं. पर ठीक तरह से वो चल नहीं पा रही थीं. दीपिका ने कहा कि मैं अपनी एनर्जी और स्टेमिना से स्ट्रगल कर रही हूं. 

Photo: Instagram @ms.dipika

जल्दी थक जाती हूं और चल नहीं पा रही हूं. दिक्कतें हो रही हैं. आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी तो एक्सरसाइज करने का सोचा. 

Photo: Instagram @ms.dipika

दीपिका ने व्लॉग में बताया था कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं. वो डरी हुई हैं. ये सब स्टेज 2 कैंसर की वजह से है. जब मैं नहाकर आती हूं तो 15 मिनट किसी से बात नहीं करती क्योंकि बाल बहुत ही ज्यादा गिर रहे हैं. 

Photo: Instagram @ms.dipika