24 Aug 2025
Photo: YT/ Saba Ibrahim
यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया था और अब वो अपने बच्चे को संभाल रही हैं.
Photo: YT/ Saba Ibrahim
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का बेटा अब तीन महीने का हो चुका है. ऐसे में सबा ने बेटे हैदर को फैंस से मिलवाया और उसका फेस रिवील किया.
Photo: YT/ Saba Ibrahim
बता दें कि सबा इब्राहिम और खालिद का बेटा हैदार बीते दिन यानी 23 अगस्त 2025 को तीन महीने का हो गया. इस खास दिन पर सबा ने अपने बेटा का फेस रिवील किया.
Photo: YT/ Saba Ibrahim
इस दौरान पूरी फैमिली ने ब्लू कलर की आउटफिट पहनी हुई थी. नन्हा हैदर भी ब्लू ड्रेस में नजर आया. जो बहुत ज्यादा क्यूट लग रहा था.
Photo: YT/ Saba Ibrahim
वीडियो देख फैंस हैदर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हैदर को देख लोगों को दीपिका का बेटा रुहान भी याद आया.
Photo: YT/ Saba Ibrahim
वहीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी अपनी ननद सबा के वीडियो व्लॉग में नजर आई. उन्होंने पीला सूट पहना हुआ था. दीपिका ने अपने भांजे पर जमकर प्यार लुटाया.
Photo: YT/ Saba Ibrahim
बता दें कि 22 मई 2025 को सबा इब्राहिम ने बेटे हैदर को जन्म दिया था. इस बात की जानकारी भी खालिद ने यूट्यूब वीडियो के जरिए फैंस को दी थी.
Photo: YT/ Saba Ibrahim