20 DEC 2025
Photo: Screengrab
टीवी के पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इस समय काफी हैप्पी फेज में हैं, क्योंकि दोनों की एक बड़ी मुराद पूरी हो गई है.
Photo: Screengrab
दीपिका और शोएब लंबे समय से नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने करीब एक महीने पहले गाड़ी की बुकिंग कराई थी.
Photo: Screengrab
अब गांव मौदहा से लौटते ही दोनों ने अपनी लग्जरी कार खरीद ली है. शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग और वीडियो में नई गाड़ी की झलक दिखाई.
Photo: Screengrab
कपल ने अपने लिए चमचमाती व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंज ई क्लास कार खरीदी है. दोनों पूरे परिवार के साथ गाड़ी की डिलीवरी लेने पहुंचे.
Video: Instagram @shoaib2087
दीपिका और शोएब ने गाड़ी खरीदने के बाद केक काटकर जश्न मनाया. एक्टर के पिता बेटे की नई कार देख खुशी से इमोशनल होते दिखे.
Photo: Instagram @ms.dipika
गाड़ी की डिलीवरी लेने के बाद दीपिका और शोएब ने परिवार को खास ट्रीट भी दी. उन्होंने सभी को डिनर पार्टी दी.
Photo: Instagram @ms.dipika
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- आज खुश तो बहुत हैं हम. उन्होंने पत्नी दीपिका को टैग भी किया है.
Photo: Instagram @ms.dipika
दीपिका और शोएब की गाड़ी की कीमत 76 लाख से 90 लाख के बीच बताई जा रही है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस और सेलेब्स उन्हें नई गाड़ी खरीदने की खुशी में ढेरों बधाइयों दे रहे हैं.
Photo: Instagram @ms.dipika