28 Aug 2025
Photo: Youtube Screengrab
टेलीविजन कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स देते हैं. हाल ही में शोएब के घर फैमिली गेट-टूगेदर हुआ.
Photo: Youtube Screengrab
शोएब की बहन सबा इब्राहिम, बेटे हैदर को लेकर घर आई थीं. दीपिका ने ननद को सरप्राइज दिया. दरअसल, हैदर के नाम दीपिका और शोएब ने एक पॉलिसी ली है.
Photo: Youtube Screengrab
ये एक इनवेस्टमेंट पॉलिसी है, जो 51 लाख रुपये की है. दीपिका ने हैदर को जब ये दिया तो सबा काफी इमोशनल हो गईं. भाई-भाभी की दरियादिली देखकर उनके आंसू छलक गए.
Photo: Instagram ms.dipika
शोएब और दीपिका ने व्लॉग में बताया कि वो चाहते थे कि सबा के बेटे का फ्यूचर सिक्योर हो जाए. जिसके बाद दोनों ने ये गिफ्ट देना चुना.
Photo: Instagram ms.dipika
सबा, दोनों के इस प्यार को देखकर रोने लगीं. जैसे-जैसे हैदर बड़ा होगा, उसका फ्यूचर सिक्योर रहेगा और फाइनेंशियली स्टेबिलिटी भी रहेगी.
Photo: Instagram ms.dipika
सबा ने कहा कि मैं भाई और भाभी के इस गिफ्ट को लेकर बहुत खुश हूं. उन्होंने जिम्मेदारी समझी और हैदर को ये तोहफा दिया.
Photo: Instagram ms.dipika
बता दें कि दीपिका की बीते महीने लिवर की सर्जरी हुई है. उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर था. धीरे-धीरे दीपिका रिकवर हो रही हैं.
Photo: Instagram ms.dipika