कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दीपिका को हुआ इंफेक्शन, हालत खराब, झड़ने लगे बाल

4 Sept 2025

Photo: Instagram/@ms.dipika

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस को लिवर कैंसर निकला था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई.

दीपिका की हालत हुई खराब

Photo: Instagram/@ms.dipika

39 साल की दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ था. अब सर्जरी के बाद वो दवाइयों पर हैं. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनकी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो गई है. इस बीच उन्हें बेटे रुहान से इंफेक्शन लग गया था.

Photo: Instagram/@ms.dipika

दीपिका ने कहा, 'मेरी हालत खराब है. रुहान से इंफेक्शन मुझे लग गया. और मेरे केस में इंफेक्शन थोड़ा ज्यादा सीरियस हो गया, क्योंकि मैं ट्रीटमेंट पर हूं. और उस टाइम आपकी बॉडी की इम्यूनिटी थोड़ी कम होती है.'

Photo: Instagram/@ms.dipika

'डॉक्टर ने हमें बताया था कि किसी भी तरह का वायरल हो या फीवर हो तो सबसे पहले मुझे कॉल करना. उनको कॉल किया तो उन्होंने मुझे एंटीबायोटिक्स पर डाल दिया. एंटी एलर्जी भी दी. बहुत हेवी डोज थी. वो बहुत भारी पड़ रहा है.'

Photo: Instagram/@ms.dipika

जून 2025 में दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी हुई थी. उनके लिवर के ऊपर टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ था. सर्जरी से उसे निकाला गया.

Photo: Instagram/@ms.dipika

दीपिका कक्कड़ ने बताया था कि उन्हें टारगेटेड थेरेपी की दवाई दी जा रही है. इसे एक महीने से ज्यादा हो गया है. इसकी वजह से उन्हें अल्सर, हथेली पर चकते, नाक-गले में दिक्कतें हो रही थीं. उनके बाल भी काफी झड़ रहे हैं.'

Photo: Instagram/@ms.dipika

दीपिका अपनी बीमारी से जुड़ी पूरी अपडेट फैंस को लगातार दे रही हैं. उनके इलाज के साथ पति शोएब इब्राहिम समेत पूरा परिवार उनका ख्याल रख रहा है.

Photo: Instagram/@ms.dipika