लिवर कैंसर सर्जरी को बीते 6 महीने, फिर हॉस्पिटल पहुंचीं दीपिका, हुईं इमोशनल

18 Dec 2025

Photo: Screengrab

दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ को लेकर पिछले 6-8 महीने से काफी सतर्क रह रही हैं. 6 महीने पहले दीपिका की लिवर कैंसर सर्जरी हुई थी. 

इमोशनल हुईं दीपिका

Photo: Screengrab

सर्जरी के बाद दीपिका की दवाइयां चल रही हैं, साथ ही डॉक्टर ने कहा था कि इसके दोबारा आने के चांसेस हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी डायट और दवाओं का खास ध्यान रखना होगा.

Photo: Screengrab

दीपिका ने अपना खूब ध्यान रखा, जिसमें पति शोएब इब्राहिम ने भी उनकी काफी मदद की. दीपिका का 6 महीने के बाद PET (Positron Emission Tomography) स्कैन हुआ है. 

Photo: Screengrab

ऐसे में दीपिका को 4 घंटे की फास्टिंग करनी थी, साथ ही उन्हें रुहान से भी दूर रहना था. वो रहीं भी. दीपिका को लेकर शोएब अस्पताल पहुंचे. 

Photo: Screengrab

अपना टेस्ट करवाते हुए दीपिका काफी इमोशनल नजर आईं. उन्होंने बताया कि इस स्कैन में अच्छा-खासा दर्द होता है. शोएब भी थोड़े घबराए हुए दिखे. 

Photo: Screengrab

दीपिका ने कहा- यहां बैठकर 6 महीने पहले की सारी चीजें याद आ रही हैं. इतना कहते ही एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक पड़े. 

Photo: Screengrab

शोएब ने उन्हें संभाला. साथ ही बताया कि कुछ दिनों में दीपिका के इस स्कैन की रिपोर्ट्स आ जाएंगी, जिसके बाद उनकी सही स्थिति के बारे में पता लगेगा.  

Photo: Screengrab