13 June 2025
Credit: Dipika Kakar
दीपिका कक्कड़ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं. इस दौरान का एक व्लॉग शोएब ने यूट्यूब पर भी शेयर किया है.
दरअसल, दीपिका 11 दिन बाद घर लौटी हैं. स्टेज 2 लिवर कैंसर के चलते दीपिका की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वो काफी दर्द में भी थीं.
गले में पाइप डला था, यूरिन बैग लगा था. दीपिका, शोएब के साथ घर लौटकर काफी खुशी महसूस कर रही हैं. शोएब ने भी अपने फैन्स का धन्यवाद किया है.
दीपिका ने फैन्स को व्लॉग में बताया कि वो पिछले 11 दिनों से हॉस्पिटल में थीं. बेटे रुहान से भी ठीक तरह से मिल नहीं पा रही थीं.
अब वो घर आ गई हैं तो डॉक्टर्स ने उन्हें पहले से भी ज्यादा ख्याल रखने की हिदायत दी है. शोएब भी दीपिका का काफी ख्याल रख रहे हैं.
दीपिका जब घर लौटीं तो रुहान उन्हें देखकर बहुत खुश हुआ. फेस पर पेंट लगाया. हालांकि, रुहान को दीपिका गोद में नहीं उठा पाईं.
दीपिका ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए हाथ जोड़े और कहा- जितने भी लोगों ने दुआ मांगी या फिर पूजा पाठ की उनका दिल से धन्यवाद.