9 Oct 2025
Photo: Instagram Screengrab
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर ही फैन्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स देते नजर आते हैं.
Photo: Instagram Screengrab
इस बार शोएब ने फैन्स को बताया कि वो परिवार के साथ भोपाल गए और काफी मस्ती करके आए. साथ ही बताया कि मुंबई वाले घर का लिविंग रूम उन्होंने रेनोवेट करवाया है.
Photo: Instagram @ms.dipika
दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट देते हुए शोएब ने ये भी बताया कि कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका ने 4 महीने के गैप में कुकिंग की है.
Photo: Instagram @ms.dipika
दीपिका भी इस दौरान थोड़ा इमोशनल नजर आईं. एक्ट्रेस ने कहा- सर्जरी के बाद आज कुकिंग के लिए किचन में आई हूं.
Photo: Instagram @ms.dipika
पूरे परिवार के लिए आज खाना बना पा रही हूं वो भी इतने वक्त के बाद. खुश हूं. एक्साइटेड हूं. मुझे कुकिंग करना पसंद है.
Photo: Instagram @ms.dipika
मुझे बुरा लगा कि इतने महीने मैं कुकिंग नहीं कर पाई किसी के लिए भी. आज कर पा रही हूं तो खुशी महसूस हो रही है.
Photo: Instagram @ms.dipika
फाइनली मैं इतनी ठीक हो गई हूं कि कुक कर पाऊं. पूरे परिवार के लिए मैं आज चिकन बनाने वाली हूं. पर ये रोज-रोज शायद न कर पाऊं.
Photo: Instagram @ms.dipika