कैंसर ट्रीटमेंट से तंग आईं दीपिका कक्कड़, टूटा सब्र, रोते हुए बोलीं- डर लगता है...

21 NOV 2025

PHOTO: Screengrab

ये साल टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए मुश्किलों भरा रहा. इस साल उन्हें लिवर कैंसर होने का पता चला, जिसका काफी समय से इलाज चल रहा है.

रो पड़ीं दीपिका 

PHOTO: Instagram @ms.dipika

दीपिका कैंसर ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स और तकलीफें झेल रही हैं. हाल ही में वो अपने ऑन्कोलॉजिस्ट से मिलने गईं और रो पड़ीं.

PHOTO: Screengrab

एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में बताया कि उनकी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं, लेकिन वो डर और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं. 

PHOTO: Screengrab

दीपिका ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं हर वक्त परेशान रहती हूं. कई दिन ऐसे भी आते हैं जब मैं खुश और उम्मीद से भरी महसूस करती हूं. कई बार लगता है सब ठीक है. 

PHOTO: Screengrab

'हर दिन अलग होता है और आगे बढ़ने का बस यही रास्ता है कि चलते रहना है. अभी मैं एक इमोशनल फेज से गुजर रही हूं. मेरी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं और सब कुछ सही दिशा में जा रहा है.'

PHOTO: Screengrab

वो कहती हैं कि दिल में हमेशा एक डर बना रहता है. हर दिन कुछ नया सामने आ जाता है. कभी थायरॉयड लेवल्स बदल जाते हैं, तो कभी हार्मोनल बदलाव शरीर को अजीब तरह से प्रभावित करते हैं.

PHOTO: Screengrab

'मेरी स्किन बहुत ड्राई हो गई है, इन दो दिनों में तो इतनी सूखी हवा चली कि हाथों की त्वचा फटने लगी है. कानों और गर्दन में दबाव जैसा महसूस होता है, और नाक भी बहुत सूखी रहती है.'

PHOTO: Screengrab

दीपिका कहती हैं कि ये जर्नी बहुत थकाऊ है. खुद को बार–बार याद दिलाना पड़ता है कि कुछ नहीं होगा, उठो और आगे बढ़ो. 

PHOTO: Screengrab

'जैसा हम हमेशा कहते हैं कि या तो डर के साथ बैठो और उसे खुद पर हावी होने दो, या फिर उसका सामना करो और आगे बढ़ो. मुझे लगता है कि इन सब से लड़ने का यही एक तरीका है कि आगे बढ़ते रहो. हार मत मानो.'

PHOTO: Screengrab

दीपिका ने उन लोगों को भी हौसला दिया जो मेडिकल संघर्षों से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने आपको मजबूत रखें और ऊपरवाले पर भरोसा बनाए रखें.  

PHOTO: Screengrab

इतनी बातें करते हुए वो रोने लगती हैं. दीपिका के सब्र का बाढ़ टूटता देख शोएब इब्राहिम ने उन्हें संभाला. 

PHOTO: Instagram @ms.dipika