स्टेज-2 लिवर कैंसर से परेशान दीपिका, कम हुए सिर के बाल, लगाएंगी पैच

22 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मास्टर शेफ से टीवी पर कमबैक किया था, लेकिन कंधे में आई चोट की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

दीपिका लगाएंगी हेयर पैच

PHOTO: Instagram @ms.dipika

इसके बाद उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर हो गया, जिसे लेकर वो काफी परेशान चल रही हैं. लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने फिर से अपने हेल्थ अपडेट शेयर किए हैं.

PHOTO: Screengrab 

वो बताती हैं कि कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से उनका थायराइड लेवल काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि मेरी ब्लड रिपोर्ट आ गई है. मुझे पहले से हाइपोथायरॉइडिज्म था.

PHOTO: Screengrab 

जब मेरी टारगेट थैरेपी शुरू हुई थी, तो डॉक्टर ने कहा था कि थायराइड पर नजर रखना जरूरी है. क्योंकि वो बिगड़ सकता है. कई दिनों से पेट फूला हुआ लग रहा है.

PHOTO: Screengrab 

मूड स्विंग्स और थकान महसूस हो रही है. है. पिछले दो दिनों से छाले भी बढ़ गए हैं. दीपिका कहती हैं कि बाकी सब कुछ नॉर्मल है, लेकिन थायराइड नहीं.

PHOTO: Screengrab 

इसलिए मेरी दवाई की डोज बढ़ा दी गई है. डॉक्टर ने कहा था कि टारगेट थैरेपी के दौरान बाल झड़ना बहुत कम होता है. लेकिन मेरे केस में बहुत ज़्यादा बाल झड़ रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

पहले कभी बाल इतने पतले नहीं हुए थे कि गैप दिखे, लेकिन अब हो गया है. अब सिर में बहुत गैप नजर आता है. इसलिए मैंने अपने लिए हेयर पैच बनने के लिए दिया है.

PHOTO: Screengrab 

मैं जल्द ही हेयर पैच लगाना शुरू करने वाली हूं. दीपिका ने ये भी कहा कि अपनी हेल्थ का ध्यान रखिए. कभी भी किसी को कुछ भी हो सकता है. 

PHOTO: Instagram @ms.dipika